नजूल के विरोध में पांसे ने नगर बन्द के लिए व्यापारियों से माँगा सहयोग

 नजूल के विरोध में पांसे ने नगर बन्द के लिए व्यापारियों से माँगा सहयोग
मुलताई। अक्षय सोनी राकेश अग्रवाल।
नजूल के खिलाफ पुरे नगर में रोष व्याप्त है। मंगलवार शाम पूर्व विधायक सहित भाजपा के अजय यादव एवम् अन्य पार्टियो के नेताओं ने पुरे बाजार में घूमकर नजूल के विरोध में व्यापारियों से बन्द के लिए सहयोग माँगा। इस दौरान बड़ी संख्या में नागरिक पांसे के साथ थे। व्यापारियों द्वारा पांसे को नजूल के खिलाफ बंद का पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया। जिससे बुधवार बंद सफल होने की पूरी सम्भावना है। पूर्व विधायक सुखदेव पांसे ने बताया की भाजपा सरकार द्वारा तुगलकी फरमान जारी कर नगरवासियों की पुश्तेनी जमीन के मालिकों को भी लाखों की वसूली का नोटिस दिया गया है जो गलत है। इसके विरोध स्वरूप कई बार राजस्व के अधिकारीयों सहित उच्चाधिकारियों से भी चर्चा की लेकिन कुछ समाधान नही निकला इसलिये अब नगरवासी अब विरोध पर उतर आएं हैं। नजूल विरोधी मंच के तले सभी राजनैतिक दल के लोग एक जुट होकर नजूल की इस मनमानी का विरोध कर रहे हैं इसलिए अब चरण बद्ध आंदोलन बुधवार से चालू किया जा रहा है जिसमे पहले नगर बन्द कर ज्ञापन दिया जा रहा है जिसके बाद मुख्यमंत्री को हजारों की संख्या में पोस्टकार्ड लिखकर नजूल का विरोध किया जाएगा। मंगलवार पांसे के नजूल के विरोध में आव्हान का व्यापक असर दिखता नजर आ रहा है जिससे प्रशासनिक हलकों में खलबली है।

Source : Agency

9 + 14 =

Name: धीरज मिश्रा (संपादक)

M.No.: +91-96448-06360

Email: [email protected]